हिंडौन निवासी योगाचार्य विशेष पाठक ने आंजनेय आसन में 13 मिनट तक स्थिर रहकर यह विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया हैं। योगाचार्य ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अखिल भारतीय योग महासंघ, जयपुर, राजस्थान द्वारा आंजनेय आसन में मास वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत कम से कम 1 मिनट तक इस योगासन में रुकना था। विशेष पाठक ने बताया की इस कार्यक्रम से प्रेरणा पाकर उन्होंने आंजनेय योगासन का चुनाव किया था क्योंकि भगवान श्री राम के अन्नय भक्त श्री हनुमान जी है और उनका एक नाम आंजनेय भी है। इस रिकॉर्ड का क्लेम उन्होंने विश्व की एकमात्र योग को समर्पित रिकॉर्ड बुक योगा बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में किया था। जिसे स्वीकार करते हुए कंपनी ने विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र योगाचार्य विशेष पाठक को प्रदान किया है।
इसे प्राप्त करके विशेष पाठक के माता-पिता और अन्य परिवारजन अत्यंत उत्साहित है। विशेष पाठक वर्तमान समय में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित वेलनेस सेन्टर में कार्यरत हैं तथा इसी के वह अपना योग केंद्र भी चलाते है। योगाचार्य ने आगे बताया की वे आगे भी कठिन परिश्रम करके इस प्रकार के विश्व कीर्तिमान स्थापित कर अपनी भारतीय संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में फहराते रहेगें।
राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास: विश्व ध्यान दिवस पर बना सामूहिक ध्यान का विश्व रिकॉर्ड
जोधपुर, 21 दिसंबर 2024: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने प्रथम विश्व ध्यान दिवस (World Meditation Day) पर सामूहिक ध्यान…