यवतमाल, 27 अप्रैल 2025 – नंदाणु योग केंद्र के योग साधकों का सत्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न। यवतमाल में गत सात वर्षों से योग क्षेत्र में सक्रिय श्री नंदाणु योग अनुसंधान बहुउद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित योग साधकों का सत्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्रीकृष्ण सोसायटी हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन 27 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे किया गया।

नंदाणु योग केंद्र के योग साधकों का सत्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

इस विशेष अवसर पर मंच की शोभा बढ़ाई महाराष्ट्र राज्य के आदिवासी विकास मंत्री माननीय प्रो. अशोकराव उइके ने, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री घनश्याम राठौड़, यवतमाल जिला क्रीड़ा अधिकारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। मंच पर प्रमुख वक्ता प्रा. प्रतीक पाथरे, डॉ. वसंतराव राशतवार, प्रा. डॉ. अमोल देशमुख, सौ. कीर्ती ताई राऊत, श्री अविनाश लोखंडे, श्री बंटी गुप्ता, प्रा. प्रणय पवार, एवं श्री सूरज भाकरे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नंदाणु योग केंद्र के योग साधकों द्वारा रीदमिक योग का आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। उपस्थित मान्यवरों का शाल, श्रीफल और योग ट्रॉफी देकर भव्य स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों ने अपने अमूल्य विचारों से उपस्थित जनसमुदाय का मार्गदर्शन किया।

इन विद्यार्थियों में दियांश झंवर, आनंदी मानकर, सावी मेहत्रे, विहान राऊत, ईशनूर कौर नंदाडे, विवान शेंडे, विराज जैस्वाल, पर्व सावला, ओजस्विता दिनकर, शार्दूल लिचडे, कीर्ती धामंदे, निकुंज चौधरी, भुवी सूचक, देवश्री माळवी, युवेन कोकाटे, स्वनिष घोलवे, पंकजा भुते, ओवी ढोक, भव्य तनमने, सौ. मंगला बरडे, श्रीशा यमसणवार, अर्जुन जयपूरिया, श्रीपर्णी किणेकर, स्वागता शेमले, रौनिक यमसणवार, वेदित खडसे, अदवे रोडे, ईश्वरी मानकर, साहिल उरकुडे, सिद्धी चांदेकर, कस्तुरी फाळके, ज्ञानदा गंजीवाले, एवं आनंदी जोध शामिल हैं।

कार्यक्रम में नंदाणु योग रत्न पुरस्कार से आठ उत्कृष्ट योग साधकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन कु. जान्हवी गोफने ने किया तथा प्रास्ताविक योगगुरु प्रेमदास पकडे, अध्यक्ष, नंदाणु योग केंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन श्री सूरज भाकरे ने किया।

कार्यक्रम की सफलता में नंदाणु योगमित्र परिवार के सौ. प्रियंका पकडे, श्री संजयभाऊ सुत्रावे, श्री विजयभाऊ नथवाणी, श्री चंदुकिशोर जयस्वाल, श्री सूरजभाऊ भाकरे, श्री चेतनभाऊ महल्ले, श्री अमित गुल्हाने, श्री क्रांति अलोने और श्री दर्शन घनमोडे का विशेष योगदान रहा।

Scroll to Top