संकल्प सिद्धि का वर्ष होगा भारतीय नववर्ष 2024
संकल्प सिद्धि का वर्ष होगा – इसलिए इस वर्ष अपने जीवन से हर एक ऐसे शब्द को निकाल फेंकिए जो आपके प्रगति पथ में बाधक हैं या आपके भीतर नकारात्मक विचारों के संवाहक हैं। हमारी शिक्षा केवल सूचनाओं का भंडार बन कर न रह जाये बल्कि शिक्षा के साथ दीक्षा का समन्वय भी हो, यह बताने वाला यह समय तो है ही साथ ही साथ समस्त सृष्टि के लिए संभावनाओं का नए द्वार खोलने वाला समय है| आपदा को अवसर में बदलने वाला समय है।