गिर सोमनाथ, गुजरात की 18 बार की विश्व रिकॉर्डधारी चलना राठौड़ एक बार फिर योग जगत में नया इतिहास लिखने जा रही हैं। 68 वर्ष की आयु में भी अद्भुत ऊर्जा और दृढ़ता का परिचय देते हुए वे अब भद्रासन योगासन में अपना 19वां वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी में हैं।

चलना राठौड़ ने बताया कि उनका यह विश्व रिकॉर्ड प्रयास 14 दिसम्बर को सुबह 8 बजे राम बाग, वंसोई, ऊना, गिर सोमनाथ में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैसे उनके पिछले सभी 18 विश्व कीर्तिमान Yoga Book of Records® में दर्ज किए गए हैं, वैसे ही यह 19वां रिकॉर्ड भी योग विश्व कीर्तिमानों को समर्पित दुनिया की पहली और एकमात्र रिकॉर्ड बुक — योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स — में दर्ज होगा।
चलना राठौड़ का यह सतत प्रयास न सिर्फ योग की शक्ति और साधना का प्रतीक है, बल्कि विश्वभर के योग साधकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
उनके इस नए रिकॉर्ड अटेम्प्ट को लेकर चलना राठौड़ एवं योग प्रेमियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।


